You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

UP ATS will investigate Seema Haider case

यूपी एटीएस करेगी सीमा हैदर केस की जांच

Share This Post

नोएडा (नेशनल थॉट्स)- सचिन के प्यार में जुनून इस कदर बढ़ा कि सीमा हैदर सरहद पार करके उत्तर प्रदेश के नोएडा तक आ पहुंची। इस मामले पर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया हो या राष्ट्रीय मीडिया हर चैनल पर सीमा-सचिन की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं।


अब यूपी एटीएस करेगी सीमा हैदर केस की जांच 
 
अब इस मुद्दे पर यूपीएंटी टेररिस्ट स्कवायड (UP ATS) की भी एंट्री हो चुकी है। ये मामला अब यूपी एटीएस के पास पहुंच गया है। अब यूपी एटीएस सीमा हैदर केस की जांच करेगी। जो सीमा के पास एक से अधिक पासपोर्ट होने से लेकर तमाम पहलुओं की जांच करेगी।
सीमा हैदर पर आईएसआई जासूस होने लगता है शक
 

सीमा हैदर पर आईएसआई जासूस होने का मामला लगातार गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर कई प्रकार की चर्चा चल रही है। वहीं, पाकिस्तान से दुबई, फिर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक का सफर तय करने वाली सीमा हैदर के मसले में कई चीजों का खुलासा होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *