1. लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा, क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं.
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना…?
लड़की शरमाते हुए बोली- जी प्याज और
नमकीन साथ हो तो देसी भी चलेगी…!!
2.बच्चा नल से आते पानी को देखकर बोला-
पापा ये पानी कहां से आता है?
पापा- बेटा नदी से…
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है.
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं.
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है
और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है-
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे…!!