गुरु ने सुनाई कथा
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : एक व्यक्ति ने अपने गुरु से पूछा- मेरे कर्मचारी, मेरी पत्नी, मेरे बच्चे और सभी लोग मतलबी है। कोई भी सही नहीं क्या करूं? गुरु थोड़ा मुस्कुराये और उसे एक कथा सुनाई।
1000 शीशों वाला कमरा, बच्ची की खुशी
एक गाँव में एक विशेष कमरा था, जिसमे 1000 शीशे लगे थे। एक छोटी लड़की उस कमरे में गई और खेलने लगी। उसने देखा 1000 बच्चे उसके साथ खेल रहे है और वो उन प्रतिबिंब बच्चों के साथ खुश रहने लगी। जैसे ही वो अपने हाथ से ताली बजाती सभी बच्चे उसके साथ ताली बजाते। उसने सोचा यह दुनिया की सबसे अच्छी जगह है और यहाँ बार-बार आना चाहेगी ।
थोड़ी देर बाद कमरे में उदास व्यक्ति आया
थोड़ी देर बाद इसी जगह पर एक उदास आदमी कहीं से आया। उसने अपने चारों तरफ दुख से भरे चेहरे देखे। वह बहुत दुखी हुआ। उसने हाथ उठाकर सभी को धक्का लगाकर हटाना चाहा तो उसने देखा हजारों हाथ उसे धक्का मार रहे है। उसने कहा यह दुनिया की सबसे खराब जगह है वह यहाँ दोबारा कभी नहीं आएगा और उसने वो जगह छोड़ दी।
कहानी से मिली सीख : इसी तरह दुनिया का कमरा है जिसमें हजारों शीशे लगे है। जो कुछ भी हमारे अंदर भरा है वो ही प्रकृति हमें लौटा देती है। अपने मन और दिल को साफ़ रखें तब यह दुनिया आपके लिए स्वर्ग की तरह ही है।