You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Pieces of woman's body found near Geeta Colony flyover, Delhi Police engaged in investigation

गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास मिले महिला की लाश के टुकड़े, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Share This Post

नई दिल्ली: गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं। बुधवार सुबह लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, उन्‍हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं। अंगों को कई जगह बिखेरा गया था।

मृतक की पहचान नहीं हो सकी, उम्र 35 से 40 साल के बीच
 
अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि जमुना खादर इलाके में दो टुकड़ों में कटी हुई बॉडी मिली है।
मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है। शुरुआती दौर में लग रहा है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होगी। कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है।

दिल्ली में पहले भी हो चुकी हैं इस प्रकार की घटनाएं
पिछले सप्ताह पुलिस को सफदरजंग अस्पताल के पीछे जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिली थी। इससे पहले पिछले वर्ष 27 साल की श्रद्धा को कथित रूप से उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर मार डाला था। फिर लाश के 30 से ज्यादा टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *