You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Pragati Maidan tunnel closed for the 5th consecutive day, increasing the problems of the public

प्रगति मैदान टनल लगातार 5वें दिन भी बंद, जनता की बढ़ी परेशानी

Share This Post

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दिनों से हो रही भारी बरसात में राहत तो मिली है, लेकिन लोगों को सड़कों पर आज भी जाम का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां जनता को जाम से राहत मिली हो। यहां हम बात करें दिल्ली के प्रगति मैदान टनल की जहां लगातार पांचवे दिन भी बंद है।
प्रगति मैदान टनल लगातार 5वें दिन भी बंद ,जनता परेशान
 
इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए  जानकारी दी है। की ट्रैफिक पुलिस के अनुसार प्रगति मैदान टनल में सफाई और मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इसलिए आज टनल को बंद रखा जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इसी हिसाब से अपना रूट बनाए।
5 फीट की ऊंचाई तक भर गया था टनल में पानी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार टनल से बारिश का पानी निकाल दिया गया है लेकिन कुछ सफाई का काम बाकी है। मलबा हटाने के काम में ज्यादा समय लगा। इसमें जमा हुआ पानी पांच फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया था और इसलिए, काम में समय लगा।
यही कारण है कि टनल पिछले पांच दिनों से बंद है। जो ट्रैफिक पहले टनल से होकर गुजरता था, अब रिंग रोड और मथुरा रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है। इससे इन हिस्सों पर भी ट्रैफिक जाम हो रहा है।
बीते वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था इस ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन
टनल बनाने का मकसद प्रगति मैदान के पास मथुरा रोड के एक हिस्से को सिग्नल-मुक्त करना था। इसमें ट्रांजिट कॉरिडोर में छह अंडरपास और एक टनल शामिल है। इस ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उस समय केवल मुख्य टनल को जनता के लिए पूरी तरह से खोला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *