नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)– मॉडर्न पब्लिक स्कूल (एमपीएस) शालीमार बाग के छात्र एथलीट अर्जुन पर आज देश गर्व कर रहा है। वहीं स्कूल प्रशासन भी काफी खुश है। स्कूल यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व का अनुभव कर रहा है कि स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र स्टार एथलीट अर्जुन ने देश और एमपीएस का नाम रोशन कर दिया है।
7वें कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधत्व
वे भारत से एकमात्र जैवलीन थ्रोअर हैं जो 7वें कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे, जिनका आयोजन 4 से 6 अगस्त 2023 के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबागो में होगा।
अपने अदम्य समर्पण एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के साथ उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। उनका अपना सर्वश्रेष्ठ 72.92 मीटर का थ्रो उनकी ज़बरदस्त प्रतिभा एवं दृढ़ इरादे को दर्शाता है। 16 वर्षीय अर्जुन वर्तमान में कॉमनवेल्थ देशों में तीसरे रैंक पर और भारत में अंडर-18 ब्वॉयज़ जैवलिन थ्रो कैटेगरी में पहले स्थान पर हैं।
हम अपने छात्रों में मौजूद क्षमता पहचान कर उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं ताकि वो सफलता के लिए प्रोत्साहित हों ः अलका कपूर
इस अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अलका कपूर ने कहा, ‘‘हमें अर्जुन और उनकी अद्वितीय जीतों पर गर्व है। 7वें कॉमनवेल यूथ गेम्स में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए उनका चयन इस बात की पुष्टि करता है कि हम अपने हर छात्रों में मौजूद क्षमता को सही मार्गदर्शन प्रदान कर सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मॉडर्न पब्लिक स्कूल को अर्जुन पर गर्व है। उनकी यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रेरक उदाहरण है। आगामी कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में उनके प्रतिनिधित्व को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं।“
कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने का अवसर मिलना मेरे लिए सपना सच होने के जैसा है ः अर्जुन
आगामी कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक एथलीट अर्जुन ने कहा, ‘‘मैं बेहद उत्सुक और आभारी हूं कि मुझे आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है। यह मेरे लिए सपना सच होने के जैसा है, मैं अपने अभिभावकों, कोच एवं प्रिंसिपल श्रीमती अलका कपूर के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मेरी इस यात्रा के दौरान मुझे पूरा सहयोग दिया है। मुझमें उनका भरोसा मुझे सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, मैं अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर गोल्ड मैडल लाकर उनका नाम रोशन करने के लिए दृढ़ता से कोशिश करूंगा।