You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Police failed to catch the miscreants even after four days of Nangloi violence

नांगलोई हिंसा के चार दिन बाद भी पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने में नाकाम

Share This Post

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- मुहर्रम के मौके पर राजधानी दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में फैली हिंसा के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ हैं, अब तक हिंसा के किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। नांगलोई इलाके में यह घटना शनिवार को हुई थी।

नांगलोई इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात

हरियाणा के नूंह में हिंसा की घटना सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस भी नांगलोई समेत संवेदनशील इलाकों में सोमवार शाम से हाई अलर्ट पर आ गई है इसके बाद नांगलोई और उसके आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

नांगलोई हिंसा मामले में 100 से अधिक लोगों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ

हिंसा के चार दिन बाद भी पुलिस उपद्रवियों को पकड़ पाने में नाकाम रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अभी तक ताजिया संयोजक समेत 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारियां हो जाएगी।

पुलिस ने हिंसा की वारदातों में अलग-अलग FIR दर्ज की थी

नांगलोई में बीते शनिवार शाम ताजिया निकालने के दौरान हुए उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने हिंसा की वारदातों में 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 2 एफआईआर में दंगा करने, सरकारी काम में बाधा, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि एक अन्य एफआईआर में हत्या की कोशिश की भी धारा जोड़ी गई है।

उपद्रवियों ने सब इंस्पेक्टर को भी चाकू मारकर कर दिया था जख्मी

इसमें एक सब इंस्पेक्टर को उपद्रवियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था। पुलिस सूत्रों से पता चला कि घटना के बाद आधी रात को ही दिल्ली पुलिस की दस अलग-अलग टीमें उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए रवाना कर दी गईं थी। लेकिन अभी तक उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *