नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। महज चंद दिन में ही घर के अंदर कई घमासान हो चुके हैं। बीते एपिसोड में पूजा भट्ट और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी के बीच बहस देखने को मिली।
आलिया सिद्दीकी डालती हैं आग में घी?
हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस दौरान Pooja Bhatt ने आलिया को नॉमिनेट किया। उन्होंने कारण देते हुए कहा कि, ‘ मैं आलिया को लेकर शुरू से कंफ्यूज रही हूं। मैं उन्हें समझ नहीं पा रही हूं। लेकिन आखिरी 24 घंटों में उन्होंने जिस तरह अपना फेस दिखाया है, वह डरावना है। जब बेबिका और जिया की लड़ाई हो रही थी तो आलिया ने उसमें घी डालने की कोशिश की। जब उन्हें बेबिका से इतनी ही प्रॉब्लम थी तो उन्होंने उनका केक क्यों खाया।’
पूजा भट्ट बोलीं- शादी मेरी भी टूटी है
महेश भट्ट के बेटी ने आगे कहा, ‘आलिया को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए। शादी मेरी भी टूटी है। ढेर सारी औरतों की टूटी है, इसके पहले। आपको विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए।’
महेश भट्ट के बेटी ने आगे कहा, ‘आलिया को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए। शादी मेरी भी टूटी है। ढेर सारी औरतों की टूटी है, इसके पहले। आपको विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए।’