नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, मौसम में चिपचिपी गर्मी से राहत दिलाई। इसके साथ ही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरने का दौर भी शुरू हो गया।
आज आईटीओ पर फिर भरा पानी
आज सुबह से हुई झमाझम बारिश के कारण दिल्ली आईटीओ पर एक-दो फीट पानी भरा है। इसके साथ ही यूपी के नोएडा कई सेक्टरों में भी जलभराव की सूचनाएं हैं।
आज इन इलाकों में हुई तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड, बुराड़ी तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने की बात कही है।