You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Rajghat will not open for tourists yet, work to remove flood water intensifies

सैलानियों के लिए अभी नहीं खुलेगा राजघाट, बाढ़ का पानी निकालने का कार्य तेज

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली में बीते कई दिनों से बाढ़ के कारण यहां के निवासी तमाम तरह की परेशानियां झेल रहे हैं। वहीं दूसरी और बाहर से आने वाले लोगों के लिए दिल्ली का माहौल अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। क्यों कि कई इलाकों में अभी भी भरा बाढ़ का पानी  हुआ है।
यमुना भले ही अब खतरे के निशान से नीचे बह रही हो, लेकिन मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक बारिश का अलर्ट अभी भी किया हुआ है।  इसी दौर में कई इलाकों में भरे हुए पानी को निकालने के का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
बाहर से आने वाले अभी नहीं जा सकेंगे राज घाट
दिल्ली में बाहर से आने वाले लोग अक्सर राज घाट घूमने के लिए भी जाते हैं। लेकिन बाढ़ के कारण राजघाट में भरा बाढ़ का पानी अभी पूरी तरह निकल नहीं पाया है। इस लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए सुझाव है कि आप राजघाट न जाकर किसी अन्य स्थान पर घूमने का विचार करें।  राजघाट की साफ-सफाई होने और पानी निकालने में अभी सप्ताह भर का समय लग सकता है।
राजघाट में युद्ध स्तर पर चल रहा है पानी निकालने का कम
क्योंकि महात्मा गांधी के स्मारक को फिर से बहाल करने और बाढ़ का पानी निकालने का काम जोरों से चल रहै।  यहां युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है। बाढ़ से राजघाट का एक लॉन सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसे भी ठीक करने का काम चल रहा है। राजघाट को पूरी तरह से साफ करने और पानी निकालने में अभी सप्ताह भर का समय लग सकता है।
बाढ़  के पानी की चपेट में हैं अन्य नेताओं के स्मारक 

बता दें कि पिछले हफ्ते यमुना का पानी शहर में घुसने से राजघाट और शांति वन तक आसपास के स्मारक जलमग्न हो गए। इसके पास के इलाकों में पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *