नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को भी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार के प्राइमरी तक के स्कूल भी बंद रहेंगे। निजी स्कूल मंगलवार से सुचारू रूप से खुलेंगे।
रविवार को शिक्षा मंत्री आतिशी के निर्देश के बाद स्कूलों में सोमवार को अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों ने स्कूल की दीवार और क्लास रूम से लेकर सुरक्षा के उपकरणों का जायजा लिया। बता दें शिक्षा निदेशालय ने बारिश की आफत को देखते हुए सोमवार को निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।