नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- अशोक विहार महाराजा अग्रसेन भवन ब्लॉक-डी फेज -1, श्री खंडेलवाल वैश्य समाज (रजि ) दिल्ली द्वारा मेधावी विद्यार्थिओं को सम्मानित किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थीओ को एक सिल्वर मैडल, शील्ड एवं विशेष उपलब्धि का प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए I
रमेश चंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए रमेश चंद गुप्ता, समाज के वरिषठ महानुभव नरेश रावत, महेश झालानी का स्वागत अध्यक्ष गोपाल दास खण्डेलवाल,महासचिव सुरेश बुडवारिया द्वारा पटका पहना कर किया गया I वहीं अमीषा गौड़ का स्वागत श्रीमती सुमन खण्डेलवाल ने कियाI
अतिथिगणों ने अपने भाषण में अद्वितीय छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहाकि सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैI
मेडल, शील्ड एवं विशेष प्रशस्ति पत्र से छात्र हुए सम्मानित
समारोह में पधारे समाज के संरक्षकगण एवं समस्त क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष एवं महासचिवों व अन्य गम मान्य अतिथियों द्वारा छात्रों को पारितोषिक वितरण करते हुए मेधावी छात्रों को एक सिल्वर मैडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व सभा में राष्ट्रगान किया गया तदुपरांत समाज के अध्यक्ष गोपाल दास खण्डेलवाल ने सभी उपस्थित महानुभाव का स्वागत करते हुए अपने भाषण में सभी मेधावी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और दृढ़ता की प्रशंसा की I
ओरलींस द स्कूल की डायरेक्टर अमीषा गौड़ ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वो मेहनत से जी न चुराएं, जितनी अधिक मेहनत अब करेंगे भविष्य में उतने ही सुखद परिणाम उन्हें मिलेंगे। सभा के महासचिव सुरेश बुडवारिया द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया गया I वहीं समारोह का संचालन निशा शर्मा ने किया I