बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही हैं। यह धमकियां तब शुरू हुईं जब यादव ने बाबा सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दकी से मुलाकात की और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के समर्थन में आए।
यादव को गैंग के दो सदस्यों से जान से मारने की धमकियां मिली हैं, जिससे बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है। यादव ने इस मामले की शिकायत बिहार के डीजीपी आलोक राज और आईजी से की है।
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें लॉरेंस के नाम पर धमकी दी गई है और यह धमकियां बार-बार आ रही हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले की जानकारी साझा की है। यादव ने सरकार से अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरतने का अनुरोध किया है।
धमकी देने वाले व्यक्ति ने पप्पू यादव को ‘बड़े भाई’ कहकर संबोधित किया और उन्हें राजनीति में चुपचाप रहने की सलाह दी। फेसबुक पर मयंक सिंह नाम के एक अकाउंट से भी एक पोस्ट किया गया, जिसमें पप्पू यादव को चेतावनी दी गई कि वह अपनी ‘औकात’ में रहें।
यादव ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह को 24 घंटे के भीतर खत्म कर सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की राजग सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि एक अपराधी जेल से लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है, जबकि सब मूकदर्शक बने हैं।
यह घटनाक्रम पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाता है और बिहार पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है।