You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

The country will always be indebted to Dr. Syama Prasad Mukherjee for his contribution towards unity and integrity: Virendra Sachdeva

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा : वीरेन्द्र सचदेवा

Share This Post

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जन्म जयंती पर उन्हें याद किया

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)-भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज दिल्ली के शहीदी पार्क स्थिति उनकी प्रतिमा पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, सांसद डॉ हर्षवर्धन एवं रमेश बिधूड़ी, विधायक विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, अभय वर्मा एवं अनिल वाजपेयी, प्रदेश पदाधिकारी हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह, अशोक गोयल, विष्णु मित्तल, श्रीमती नीमा भगत, सरदार इम्प्रीत सिंह बख्शी, श्री संतोष पाल, श्री विक्रम मित्तल एवं श्री हुकुम सिंह सहित पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश प्रवक्ता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे विचारवादी व्यक्ति थे जिन्होने मात्र 52 वर्ष की अल्प आयु में देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन्होंने बंगाल और पंजाब को भारत से अलग होने से बचाया और जब तत्कालिन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने मुस्लिम लीग के सामने घुटने टेक दिए थे और भारत के विभाजन का प्रस्ताव मान लिया था उस वक्त एकलौते डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही थे जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई नहीं तो आज पूरा पंजाब और बंगाल पाकिस्तान में होता। हमें इस बात की खुशी है कि कश्मीर से धारा 370 को हटाकर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने सही मायने में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *