You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Upcoming Electric SUV: भारतीय बाजार में इन छह इलेक्ट्रिक एसयूवी का जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें विवरण

Share This Post

ई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) –   भारतीय बाजार में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च और पेश किया जा सकता है। हम इस लेख में आपको यह बताएंगे कि किस कंपनी की ओर से कौनसी एसयूवी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के रूप में भारतीय बाजार में लॉन्च की तैयारी में है।

1. टाटा कर्व (tata curve)


टाटा की ओर से भारतीय बाजार में कर्व को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी को कंपनी ने जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान प्रस्तुत किया था। जानकारी के मुताबिक, इसमें नेक्सन के मुकाबले बेहतर बैटरी और मोटर को दिया जा सकता है, जिससे इसकी रेंज 500 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है। इसके साथ ही, इस एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध हो सकते हैं।

2. टाटा हैरियर (Tata Harrier)


टाटा की ओर से हैरियर एसयूवी को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। कंपनी फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही है। हैरियर के आईसी इंजन वाले फेसलिफ्ट वैरिएंट की तरह ही इसमें भी फीचर्स और डिजाइन को दिया जा सकता है।

3. मारुति ईवीएक्स (Maruti EVX)


मारुति की ओर से भी ऑटो एक्सपो के दौरान पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को पेश किया गया था। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था और दो से तीन साल में इसका प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च करने की योजना बताई थी। लॉन्च से पहले, कंपनी इस एसयूवी को टेस्ट कर रही है, और जानकारी समय-समय पर आ रही है।

4. ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta)


कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै की ओर से क्रेटा को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी की ओर से इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लाने की तैयारी हो रही है। कई बार इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

5. होंडा एलीवेट (honda elevate)


होंडा की ओर से भी एलीवेट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी कुछ समय पहले ही इस एसयूवी को लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है। मौजूदा आईसी इंजन वाले मॉडल की तरह ही इस इलेक्ट्रिक वर्जन में भी फीचर्स को दिया जा सकता है।

6. टोयोटा ईवी (toyota ev)


टोयोटा की ओर से भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी हाइब्रिड तकनीक पर जोर दे रही है, लेकिन मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी के बाद अब कंपनी ईवीएक्स की तरह ही इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *