You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Virat and Anushka become parents for the second time, Vamika gets younger brother Akal

विराट और अनुष्का दूसरी बार बने माता-पिता, वामिका को मिला छोटा भाई अकाल

Share This Post

भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर माता-पिता बने हैं। दरअसल, वामिका को छोटा भाई अकाल मिल गया। इस खुशखबरी का ऐलान कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी। जिसके बाद हर कोई इस कपल को बधाई दे रहा है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं। कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की थी। कुछ वक्त पहले साउथ अफ्रीका के क्रिकेट एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका खुलासा किया था। लेकिन बाद में उन्होंने इस सिर्फ अफवाह बता कर इनकार कर दिया।

अब दोनों ने खुद अपने दूसरे बच्चे के आगमन का ऐलान कर दिया है। कपल ने अपने जॉइन बयान में लिखा, बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाल का जन्म हुआ है। हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *