You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

BJP's relief work for flood victims continues on the 9th day, medical camps are running at four places

बाढ़ पीडितों के लिये भाजपा के राहत कार्य 9वें दिन भी जारी, चार स्थानों पर चल रहे हैं मेडिकल कैम्प

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)-  दिल्ली भाजपा द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहातार्थ चलाये जा रहे राहत कार्यों के 9वें दिन भी नियमित रूप से राहत कैम्प में बाढ़ पीडितों का राहत पहुंचाने को लगे हैं। वहीं मानसिक तनाव से उबारने के लिये कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म शेरशाह ओटीटी के माध्यम से दिखाई गई।
मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं बाढ़ राहत कैंप में रह रहे लोग
 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि मयूर विहार के इस कैम्प में लगभग 7000 लोग रह रहे हैं। नियमित जीवन और रोजगार छूट जाने के कारण सभी वयस्क तो वहीं स्कूल एवं खेलकूद छूट जाने से बच्चे एक अजीब मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए उनको मानसिक तनाव से राहत दिलाने के लिये आज हमने यहां यह विशेष फिल्म शो आयोजित किया है। अगले कुछ दिनों में आवश्यकता होगी तो अन्य कैम्पों में भी इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे।
बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भाजपा चला रही है 17 राहत एवं भोजन कैम्प
दिल्ली भाजपा के द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों के सहातार्थ चलाये जा रहे 17 राहत एवं भोजन कैम्पों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों को आज भी तीनों टाइम का भोजन और चाय बिस्कुट वितरित किये। साथ ही कई कैम्पों में कच्चे राशन एवं लोगों से एकत्रित किये, वस्त्रों का वितरण किया गया। चार स्थानों पर चलाये जा रहे मेडिकल कैम्प भी सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *