नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियों वायरल होने के बाद यहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दी है जांच शुरू कर रखी है
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मेघचंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा है कि 4 मई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के वीडियो सामने आया है। इसके संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जांच शुरू हो गई है और पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि हथियारबंद बदमाशों की तलाश की जा रही है।
कूकी समुदाय ने कि दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
कूकी समुदाय ने इसका विरोध करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से कार्रवाई की मांग की है, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। वीडियो में पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इन महिलाओं को बंधक बनाया गया है और वो लगातार गुहार लगा रही हैं।
सीएम बीरेन सिंह नेदिए जांच के आदेश
इस मामले में सीएम बीरेन सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी पर दुख जताते हुए सीएम बीरेन सिंह ने कहा है कि दोषियों को मृत्युदंड देने पर भी विचार किया जाएगा।
सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के प्रति हैं जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि कल सामने आए दुखद वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की।
मणिपुर में पहली बार 3 मई को भड़की थी हिंसा
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़की थी. इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बीते 60 दिन पूर्व भड़की इस हिंसा के कारण अब तक 160 लोगो मारे मारे जा चुके हैं।