You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Despite the new Parliament building, the monsoon session was held in the old building itself.

नए संसद भवन के बावजूद पुराने भवन में ही हुआ मानसून सत्र

Share This Post

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- नए संसद भवन के बावजूद  पुराने भवन में ही हुए मानसून सत्र के बारे में संसदीय सुरक्षा से जुड़े अधिकारी के मुताबिक नए भवन में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। पेपरलेस संसदीय कार्यवाही और इसके लिए संसद प्रशिक्षित नहीं है। इसलिए मानसून सत्र पुराने भवन से आरंभ होगा। कुछ तकनीकी अड़चन है और इसके कारण शीतकालीन सत्र से ही नए भवन में कार्यवाही शुरू हो पाने की संभावना है।

मॉनसून सत्र से पहले मोदी ने कि सोनिया गांधी से बातचीत

आज से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच लोकसभा के कक्ष में संक्षिप्त बातचीत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया।  उन्होंने सोनिया गांधी से भी बातचीत की।

सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा मामले में दिखा टकराव 

सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा मामले में टकराव देखने को मिला है। उधर, मोदी विरोधी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के बाद सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली गई है। वहीं, मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने के मामले में केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने वीडियो पर सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। घटना का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है।

हंगामेदार सत्र में सरकार कैसे होंगे 31 मुख्य बिल पास 

11 अगस्त तक चलने वाला ये सत्र हंगामेदार हो सकता है। हंगामे के बीच सरकार के सामने कई अहम बिल पास कराने की चुनौती है। 17 दिन चलने वाले संसद के इस सत्र में सरकार ने 31 अहम बिलों को पास कराने में कैसे सफल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *