नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करनेवाली ओरियाना पावर का आईपीओ एक अगस्त को खुलने जारहा है। यह एक एसएमई IPO है। इस पब्लिक इश्यू में निवेशक 3 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं।
10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50.55 लाख शेयरों की होगी बिक्री की
इसका प्राइस बैंड 115 से 118 रुपये निर्धारित किया गया है। ओरियाना पावर आईपीओ की एंकर बुक निवेशकों के लिए 31 जुलाई को खुलेगी। इस आईपीओ में कंपनी की ओर से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50.55 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस आईपीओ के जरिए मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी की ओर से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, पूंजीगत खर्च और कॉरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा।
विंसिस आईटी सर्विसेज आईपीओ
आईटी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी विंसिस आईटी सर्विसेज का आईपीओ भी एक अगस्त को खुलने जा रहा है और ये 4 अगस्त तक खुला रहेगा। ये भी एसएमई आईपीओ होगा। इसका प्राइस बैंड 121 रुपये से लेकर 128 रुपये तय किया गया है। इस IPO के तहत कंपनी की ओर से 38.9 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के जरिए कंपनी की कोशिश 49.84 करोड़ रुपये जुटाने की है।