नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)-पेंशन न मिलने परेशान मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैठे डी.टी.सी. के रिटायर कर्मचारियों के बीच पहुंचे सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहां कि यदि केजरीवाल ने 7 दिनों में डीटीसी के पेंशनधारियों की पेंशन रिलीज नहीं की तो वो डीटीसी पेंशनधारियों के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे। डीटीसी कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप साहरावत सहित डीटीसी के रिटायर कर्मचारी शामिल हुए।
दिल्ली को 11000 बसों की जरूरत है – बिधूड़ी
श्री बिधूड़ी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल कहा करते थे कि दिल्ली को 11000 बसों की जरूरत है और आज सत्ता में आये उन्हें 8 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक केजरीवाल ने एक भी बस नहीं खरीदा। इतना ही नहीं आज सिर्फ 3800 बसे ही दिल्ली की सड़कों पर रह गई हैं जबकि केजरीवाल ज़ब पहली बार सरकार में आये तो उस वक़्त डीटीसी बसों की संख्या लगभग 6500 थी।
चलती बस आग के गोले में बदल जाती है
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज सड़कों पर दौड़ती डीटीसी बसे कभी बंद हो जाती है तो कभी चलती बस आग के गोले में बदल जाती है। लोग घंटो बस स्टैंड पर खड़ा होकर बस के आने का इंतजार कर रहे है जबकि केजरीवाल अभी भी काम करने की जगह दिल्लीवासियों से सिर्फ झूठे वायदे और भ्रामक बातें कर रहे हैं।