You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

The case of SDM Jyoti and Alok Maurya is a problem even for married women studying

SDM ज्योति और आलोक मौर्य का मामला पढ़ाई कर रही शादीशुदा महिलाओं के लिए भी जी का जंजाल

Share This Post

नई दिल्ली – भारत में पति-पत्नी के रिश्तों को बेहद पवित्र और संवेदनशील माना जाता है, यही नहीं शादी जैसे पवित्र बंधन के लिए सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है। जिसके लिए शादी के वक्त वर-वधु से वचन भी लिए जाते हैं, लेकिन इन दिनों पति-पत्नियों के बीच रिश्तों में तल्खी आ रही है उसे देखकर तो लगता है कि अब इस नए दौर में हमारी परंपराओं का बचना मुश्किल है-
आज हम यहां जिक्र करेंगे उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्य व आलोक मौर्य के उस बेहद चर्चित विवाद का जो आज देश के राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, तो दूसरी और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे खूब वायरल कर रहे हैं।

 13 साल में क्यों बिखरने लगा ज्योति और आलोक मौर्य की शादी का रिश्ता

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी के रूप में तैनात ज्योति मौर्य की शादी आलोक मौर्य के साथ आज से 13 साल पहले हुई थी। ज्योति मौर्य का आरोप है कि आलोक मौर्य ने शादी के समय उनसे झूठ बोला था, कि वो ग्राम पंचायत में अधिकारी है लेकिन वो एक सफाई कर्मचारी थे। आलोक मौर्य के अनुसार साल 2010 में उसकी शादी ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी, इसके 2015 में ही उन्होंने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया।

बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं अधिकारी ज्योति मौर्य

अधिकारी ज्योति मौर्य – आलोक मौर्य दोनों पति-पत्नी हैं। लेकिन इनके बीच चल रहा विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। इनकी बीती जिंदगी के बारे में जाने तो पता चलता है कि यूपी के बनारस की रहने वाली ज्योति मौर्य बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता की एक चक्की की दुकान है। ज्योति बचपन से ही पढ़ने में तेज थी, लेकिन ग्रेजुएशन तक आते-आते परिवार को इन की शादी की चिंता सताने लगी, फिर परिवार ने ज्योति के लिए आलोक मौर्य से रिश्ता तय कर दिया, और जिसके बाद शादी हो गई।

लेकिन ज्योति आगे पढ़ना चाहती, इस पर परिवार में सहमति बनी और ज्योति को आगे पढ़ने दिया गया। इसी बीच इन को दो बेटियां भी पैदा हुई। पढ़ाई के बाद ज्योति कि किस्मत ने साथ दिया और वह ए.डी.एम. बनी, परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। ज्योति ने भी इस कामयाबी के लिए अपने पति और ससुर की सहयोग बताते हुए कहा था कि यदि इन का सहयोग न होता तो मुझे यह उपलब्धि हासिल नहीं होती।
ज्योति और आलोक के बीच बढ़ता विवाद
ज्यों-ज्यों समय बीतता गया  ज्योति और आलोक के बीच पारिवारिक कलह बढ़ती गई, बात यहां तक बढ़ गई कि ज्योति और आलोक ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने भी शुरू कर दिए।

आलोक मौर्य के आरोप –

आलोक ने कहा है कि ज्योति का एक व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है, इस वजह से अब वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती।
इसके अलावा आलोक ने आरोप लगाते हुए ज्योति की एक गुप्त डायरी भी मीडिया पेश की और कहा कि ज्योति ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए गैर कानूनी तरीके लाखों का लेनदेन किया।

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का आरोप –

ज्योति मौर्य का कहना है कि आलोक ने हमारे परिवार से झुठ बोल कर मुझ से शादी की। शादी के समय उन्होंने अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था, जबकि वो एक सामान्य सफाई कर्मचारी के रूप में नौकरी कर रहे थे।
यह विवाद आज इतना सुर्खियों में है कि इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, रोज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है।
पढ़ाई कर रही शादीशुदा महिलाओं के लिए भी बढ़ी समस्या
 
इनके विवाद ने एसे पति-पत्नियों के बीच भी कलह बढ़ा दी है जो शादी के बाद आगे की पढ़ाई करने में लगी थी, अब इन पत्नियों के पति उनसे पढ़ाई बंद करने की बात कहने ही नहीं लगे, बल्कि मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों में पढ़ाई कर रही सैंकड़ों शादीशुदा महिलाओं को उनके पतियों ने दुसरे शहर से वापस भी बुला लिया है, तो अभी बहुत से लोग अपनी पत्नियों को पढ़ाई छोड़ने का दबाव बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *