You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Meetings were organized in Najafgarh area to make construction workers aware to register in the board

निर्माण श्रमिकों को बोर्ड में पंजीकरण के लिए जागरूक करने हेतु नजफगढ़ क्षेत्र में बैठकों का आयोजन किया गया

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- निर्माण श्रमिकों को दिल्ली भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग दिल्ली सरकार की योजनाओ की जानकारी देने हेतु बैठकों काायोजन।  इन बैठको को दिल्ली लेबर वेल्फेयर बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री थानेश्वर दयाल आदिगौड़ ने सम्बोधित किया। इन बैठकों का उद्देश्य बोर्ड में  मजदूरो को अपना पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित करना था।

धरमपुरा कालोनी व खैरा मोड़ में हुआ बैठक का आयोजन
इस कार्य को गति देने में लगे मजदूर हितैषी यूनियन (पंजी.) दिल्ली द्वारा ऐक्शन ऐड संस्था के सहयोग से नजफगढ़ क्षेत्र में  निर्माण श्रमिको की बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक धरमपुरा कालोनी में एवं दूसरी बैठक का आयोजन खैरा मोड़ स्थित यादव भवन में  किया गया।
बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रमिको तक पहुंचाना
यूनियन के महासचिव सुमित कुमार के अनुसार  निर्माण श्रमिको को जागरूक करने के लिये संगठन द्वारा बैठको,पंजीकरण शिविरों, लेबर चौक सम्पर्कअभियान एवं परचा वितरण कार्यक्रमो का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सैकडों मजदूरों का पंजीकरण करवाकर उनको बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। इन बैठको के सफल आयोजन मे ऐक्शन ऐड़ संस्था के विपुल लिम्मा एवं  सामाजिक कार्यकर्ता देवकी, वन्दना एवं सौरभ कुमार का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *