नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- राजधानी दिल्ली की जीवन रेखा मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए आए दिन कुछ न कुछ करती रहती है। मेट्रो ने अपने यात्रियों जेब में कैश रखने के छछट से छुटकारा दिलाने के लिए डिजिटल पेमेंट के माध्यम से यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा शुरू कर दी है।
अब मेट्रो में टोकन या पेपर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं
मेट्रो में डिजिटल पेमेंट शुरू होने के बाद के अब यात्रियों को मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने, टोकन या पेपर टिकट खरीदने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि अब टिकट पेमेंट का भुगतान क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से भी किया जाएगा। ये QR कोड मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर सेंटरों व टिकट वेंडिंग मशीनों पर भी लगे हैं जहां डिजिटल भुगतान भुगतान कर सकेंगे। यात्री पूरे मेट्रो नेटवर्क में इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अब मेट्रो में यात्रा के लिए नकद रुपए या डेबिट/क्रेडिट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी।
125 से अधिक स्टेशनों पर शुरू हुई कैशलेस टिकट सुविधा
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस नई सुविधा की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर फ्रांस के रेवेन्यू कलेक्शन सिस्टम (थेल्स) के एमडी जीन मार्क रेनॉड और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभय शर्मा व दिल्ली मेट्रो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस सुविधा को शुरू करने के लिए दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनों के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है। अभी तक 125 से अधिक स्टेशनों पर मशीनों को अपग्रेड किया जा चुका है। बाकी बचे 150 स्टेशनों भी शीघ्र ही सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।