Motivational Story :एक बार एक सर क्लास में आए और सारे बच्चों के हाथ में एक एक वाइट पेपर दे दिया जब बच्चो ने उस पेपर की तरफ देखा और जब बच्चो ने उस पेपर को देखा तो उस पेपर के बीच में एक छोटा सा काला सर्किल बना था। अब जब सर ने पूछा बच्चो आपको इस पेपर में क्या दिख रहा है तब सारे बच्चों ने कहा की सर पेपर के बीच में एक काला सर्किल बना हुआ है सर ने फिर से पूछा की बच्चो आपको इस पेपर में क्या दिख रहा है बच्चों ने फिर वही कहा की पेपर ने काला सर्किल बना हुआ है।
सर ने फिर पूछा और लगभग 10 से 15 बार सर ने पूछा की बच्चो तुम्हे इस पेपर में क्या दिखाई दे रहा है लेकिन बच्चों ने हर बार वही जवाब दिया की सर पेपर में एक काला सर्किल बना हुआ है। अब सर बोला की बच्चो मैंने तुमसे इतनी बार पूछा की बच्चो तुम्हे इस पेपर में क्या दिखाई दे रहा है तुमने हर बार उस छोटे से सर्किल के बारे में ही बताया क्या तुम्हे उस छोटे सर्किल के बाहर एक सफेद कलर का पेज नहीं दिखाई दिया।
हम भी तो नहीं करते है ना यार भगवान ने इतनी अच्छी इतनी खूबसूरत जिंदगी दी है उसमे जरा सी प्रॉब्लम क्या आती है हम उसे ही लेकर बैठ जाते है जरा उस प्रॉब्लम के बाहर निकाल कर देखो बहुत बड़ी जिंदगी है। मैं आपसे फिर कहता हूँ की जिंदगी में अगर कोई प्रॉब्लम आए तो उस प्रॉब्लम के बाहर निकाल कर देखो और सोचो जितना आप उस प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे वह प्रॉब्लम उतनी ही बढ़ेगी। और मेरी ये बातें याद रखना जिस इंसान ने प्रॉब्लम के वक्त मुस्कुरा दिया उसकी प्रॉब्लम आधी वैसी ही सॉल्व हो जाती है। जिंदगी में बस मुस्कुराते रहिए प्रॉब्लम का क्या है, प्रॉब्लम तो आते जाते रहते है।
सार : जिंदगी में प्रॉब्लम का आना Parts Of Life होता है और उस प्रॉब्लम से लड़ना Arts Of Life होता है। हमें कभी भी छोटी-छोटी बातों के लिए परेशान नहीं होना चाइए ।