चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव से राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बरसात के चलते सैंकड़ों गांव और कस्बे डूबे हुए हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित है। ऐसे में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और SDRF बचाव अभियान चला रहे हैं।
राहत कार्य जारी
इन क्षेत्रों में SDRF की 17 और NDRF की 8 टीमें देवदूत बनकर प्रभावित इलाकों में लगातार बचाव और राहत कार्य कर रही हैं। वहीं प्रभावित इलाकों में सेना के भी दो कॉलम तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण
इसी के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़मेर और जालौर जिले का हवाई सर्वेक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने बाड़मेर में चौहटन जाकर स्थिति की समीक्षा की और प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए जालौर जिले के सांचौर सहित विभिन्न स्थानों का दौरा भी किया। वहीं उन्होंने कल अपने आवास पर द्विध्रुवीय प्रभाव से हुए नुकसान की भी समीक्षा बैठक की। साथ ही मुख्यमंत्री ने वायुसेना और थल सेना के सहयोग से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
इन जिलों में हुई भारी बरसात
बिपरजोय के प्रभाव से बाड़मेर जिले में 192 मिलीमीटर, जालोर में 419 मिलीमीटर, सिरोही में 464 मिलीमीटर और पाली जिले में 318 मिलीमीटर बारिश हुई है।