You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Weather Update: अगले 3 घंटे तक यूपी के 32 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD का डबल अलर्ट जारी

Share This Post

नई दिल्ली ( नेशनल थॉट्स) : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो चुका है। वहीं IMD ने अगले 3 घंटे तक 32 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ 32 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी इन 32 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी ‌किए गए अलर्ट के अनुसार वाराणसी, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, अलीगढ़, कासगंज, बदायूं, एटा, हाथरस, मथुरा, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, गौतम बुद्घनगर, बुलंदशहर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और इसके आसपास अतिभारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा लखनऊ, हरदोई, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, जालौन, झांसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, जौनपुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, संभल, पीलीभीत, संत कबीरनगर, सिद्घार्थनगर, अमेठी, रायबरेली और इसके आसपास भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *