You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Parakram Diwas 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की बधाई, समर्पण का दिया समर्थन

Share This Post

 नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) :  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती के इस मौके पर हम उनके जीवन और साहस का समर्थन करते हैं, जिन्होंने देश के प्रति अपना अटूट समर्पण दिखाया।


पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत माता के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस की जयंती है और देश पराक्रम दिवस के रूप में इस प्रेरणा दिवस को मना रहा है। नेताजी बोस ने अपने अद्वितीय साहस और आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ खड़ा होकर कहा था, “मैं स्वतंत्रता की भीख नहीं मागूंगा, मैं इसे हासिल करूंगा।

 

‘सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वो शख्स थे, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था. देश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जो नेताजी को नमन न कर रहा हो और उनकी विरासत को संजो न रहा हो….सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं…
इस साल देश सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मना रहा है. साल 2021 से पराक्रम दिवस हर साल 23 जनवरी के दिन मनाया जाता है. सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए और जो लोगों को हमेशा प्रेरित करते हैं.

 

Greetings to the people of India on Parakram Diwas. Today on his Jayanti, we honour the life and courage of Netaji Subhas Chandra Bose. His unwavering dedication to our nation’s freedom continues to inspire.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *