You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Strong criticism of Rahul Gandhi's anti-Hindu statement in Parliament

संसद में राहुल गाँधी के हिन्दू विरोधी बयान की कड़ी आलोचना

Share This Post

श्री देवालय संघ दिल्ली प्रदेश के महासचिव विनोद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी द्वारा संसद में दिए अभिभाषण में हिंदू समाज को हिंसक , नफरत व असत्य बोले जाने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इसे 100 करोड़ हिन्दू समाज का अपमान बताया है।

विनोद शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी द्वारा आपत्तिजनक ब्यान सहिष्णु हिंदुओं के प्रति नफरत और हिन्दू विरोधी एजेंडे को दर्शाता है जिसे देश के सनातनी कतई बर्दाश्त नही करेंगे। लोकतंत्र के मंदिर संसद में ऐसे ब्यान दुर्भाग्यपूर्ण व विश्वपटल पर भारत की छवि खराब करने वाला है।

विनोद शर्मा ने कहा कि मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर का फैंसला आने और भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद से ही हिंदुओं के प्रति इनकी असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी भगवान राम को काल्पनिक बता उनके अस्तित्व को नकारा था। इनके नेता हिन्दू समाज को डेंगू , मलेरिया , कैंसर जैसी बीमारी से तुलना की। हद तो तब हो गई जब सत्ता में रहते हुए इन्होंने हिन्दू को भगवा आतंकवाद तक से जोड़ दिया था।

विनोद शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष है इसलिए उन्हें संसदीय आचरण व नियमों का पालन करते हुए मर्यादा में रहने की हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व मानवता की संचेतना है जो अहिंसा , प्रेम , सौहार्द और विश्वबंधुत्व को बढ़ावा देने वाला विचार है जो इस धर्म की ख़ूबसूरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *