You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

श्रमिको की समस्याओं को लेकर अतिरिक्त श्रमआयुक्त से मिला यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थोटस्)- दिल्ली असंगठित निर्माण मज़दूर यूनियन(पंजी.)के महासचिव अमजद हसन के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एस०सी० यादव, अतिरिक्त श्रमायुक्त एवं उपश्रमायुक्त महोदय (मुख्यालय) से दिल्ली में कार्यरत लाखो कर्मचारियों एवं भवन निर्माण श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं को लेकर उनके शामनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में जाकर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने निम्नलिखित मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
  जुलाई 2022 से मज़दूरों के पंजीकरण/नवीनीकरण में आ रही समस्या एवं पासबुक समय पर प्रदान नही किए जाने के सन्दर्भ में चर्चा।
आन लाईन लाभ के आवेदन जमा करने में रही विकट समस्या एवं परेशानी को लेकर चर्चा।
बोर्ड द्वारा लॉंच नए बेव पोर्टल द्वारा सुचारू एवं तकनीकी रूप से काम ना करने के एवं त्रुटि के साथ तकनीक खामियां पेश आ रही इसके सन्दर्भ में चर्चा। श्रम विभाग से सम्बंधित विभिन्न बोर्ड एवं सलाहकार समिति के पुर्नगठन को लेकर चर्चा। निर्माण मज़दूर कल्याण बोर्ड/सलाहकार समिति के पुर्नगठन की परिक्रिया को लेकर चर्चा।
विभिन्न जिलों में श्रम अधिकारी/ निरीक्षक की कमियों को लेकर चर्चा। विभिन्न जिलों में अधिकारियों के द्वारा कार्य करने की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार को लेकर चर्चा।
यूनियन के सचिव थानेश्वर दयाल आदिगौड़ ने बताया कि उपरोक्त मुद्दों पर गम्भीरता पूर्वक संयुक्त विस्तृत चर्चा के उपरांत प्रतिनिधिमंडल को अतिरिक्त श्रमायुक्त के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि इन सभी मुद्दो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए यूनियन को लिखित में सूचित किया जाएगा एवं कई मुद्दो पर विभागीय कार्यवाही चल रही है जिसकी रिपोर्ट अगले हफ्ते तक यूनियन के साथ साझा किया कर दिया जायेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में अमजद हसन,थानेश्वर दयाल आदिगौड़,राकेश शर्मा, श्रीमती परवीन, एच०एन० गुप्ता एवं संजय कुमार यूनियन की ओर से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *